राजस्थान चुनाव 2023राज्य

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में तीन बजे तक 55.63 फीसदी हुआ मतदान, जिलेवार जानें कहां कितनी हुई वोटिंग

Jaipur: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों (Rajasthan Election 2023) में से 199 सीटों पर आज वोटिंग होगी। प्रदेश के 5.25 करोड़ से ज्यादा मतदाता आज अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। इस मतदान को संपन्न करवाने के लिए पौने तीन लाख से अधिक कर्मचारी लगाए गए हैं। वोटिंग का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक का रखा गया है। राजस्थान के चुनावी नतीजे तीन दिसंबर को सामने आएंगे।

इतने हैं मतदाता

अधिकारियों के मुताबिक राजस्थान की 199 सीटों पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है। इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 फर्स्ट टाइम वोटर हैं।

मतदान केंद्रों पर लाइव होगी वेबकास्टिंग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया (Rajasthan Election 2023) कि राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर कुल 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें कुल 10,501 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में और 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुल 26,393 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग करवाई जाएगी। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी की जाएगी। प्रदेशभर में 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनें रिजर्व सहित मतदान कार्य में उपयोग ली जाएंगी।

3 बजे तक हुआ इतना मतदान

जोधपुर शहर में दोपहर तीन बजे तक 49.34% मतदान दर्ज किया गया है। इसके अलावा सरदारपुरा में 50.74%, लूणी में 52.55%, बिलाड़ा में 51.14%, सूरसागर में 51.73%, ओसियां में 54.89%, लोहावट में 55.91%, शेरगढ़ में 57.87%, भोपालगढ़ में 48.79% और फलोदी में 50.74% मतदान हुआ है।

कोटा जिले में हुआ इतना मतदान

कोटा जिले में दोपहर 3 बजे तक 56.35 प्रतिशत (Rajasthan Election 2023) मतदान हुआ है। कोटा उत्तर में 54.23 फीसदी, कोटा दक्षिण 50.44, लाडपुरा में 54.86, पीपल्दा में 59.20, रामगंजमंडी में 60.68 फीसदी और सांगोद में 59.94 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। चुरू जिले में दोपहर 3 बजे तक 56.17 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

Read More- Rajasthan Election 2023: राजस्थान में इस बार रिपीट होगी सरकार? 199 सीटों पर सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button