राजस्थान चुनाव 2023राज्य

Rajasthan Dengue Case: राजस्थान में डेंगू का कहर, 12 हजार के पार पहुंची मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Jaipur: राज्य में एक महीने चली चुनावी हलचल (Rajasthan Dengue Case) के बीच मौसमी बीमारियों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ता गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गत सप्ताह तक के आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष डेंगू के मरीजों की संख्या 12829 तक पहुंच चुकी है। मौजूदा सप्ताह के आंकड़े जुड़ने के बाद यह संख्या करीब 15 हजार तक पहुंचने की आशंका है। मौसम में अचानक आए बदलाव के बाद मरीजों की संख्या में भारी उछाल आया है। अस्पतालों के आउटडोर में खांसी-जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।

प्रदेश भर में डेंगू से 6 लोगों की मौत

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल व जेके लोन सहित प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिला अस्पतालों के आउटडोर में रोजाना 1500 से 4 हजार तक मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें करीब 50 से 80 प्रतिशत इन बीमारियों के हैं। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाइयों की ओपीडी में निमोनिया और पेट दर्द की शिकायत भी बच्चों में बढ़ी है। प्रदेश में जयपुर और कोटा जिले डेंगू के गढ़ बने हुए हैं। दोनों जगह इसके मरीजों की संख्या दो-दो हजार से अधिक पहुंच चुकी है। प्रदेश में डेंगू से अब तक आधिकारिक मौत का आंकड़ा 6 बताया गया है। जिनमें 2 मौते जयपुर में व एक-एक मौत दौसा, झुंझुनूं, कोटा और टोंक में हुई है। बीकानेर जिले से मिली जानकारी के मुताबिक यहां मलेरिया से दो की मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह मौत शामिल नहीं है। राज्य में चिकनगुनिया के 184 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

प्रदेश में यह हालात

कोटा: मेडिकल कॉलेज अस्पतालों (Rajasthan Dengue Case) में 1500 से 1600 मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। इनमें सर्दी, जुकाम, बुखार, अस्थमा समेत अन्य बीमारियों के मरीज ज्यादा हैं।

बाड़मेर: राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी 4000 से ऊपर पहुंच गई है।

झुंझुनूं: जिले के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय भगवानदास खेतान चिकित्सालय (बीडीके) में इन दिनों सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। बच्चों में निमोनिया की भी शिकायत आ रही है। इसके चलते बीडीके अस्पताल के आउटडोर में 900 से 1200 रोगी प्रतिदिन आ रहे हैं।

जिलेवार मिले डेंगू के मरीज

अजमेर- 312
अलवर- 559
बांसवाडा़- 16
बारां- 188
बाड़मेर- 587
भरतपुर- 250
भीलवाड़ा- 38
बीकानेर- 323
बूंदी- 185
चित्तौड़गढ़- 70
चूरू- 85
दौसा- 412
धौलपुर- 374
डूंगरपुर- 274
हनुमानगढ़- 341
जयपुर- 2050
जैसलमेर- 36
जालोर- 61
झालावाड़- 378
झुंझुनूं- 484
जोधपुर- 307
करौली- 464
कोटा- 2036
नागौर- 134
पाली- 303
प्रतापगढ़- 189
राजसमंद- 166
सवाईमाधोपुर- 156
सीकर- 483
सिरोही- 22
टोंक- 334
उदयपुर- 556

Read More- नहीं आई PM Kisan Yojana की 15वीं किस्त, जानें क्या हो सकते है कारण, ऐसे करे पता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button