राजस्थान चुनाव 2023राज्य

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में काउंटिंग के लिए पुख्ता इंतजाम, मतगणना स्थलों पर रहेगी 3 लेयर की सुरक्षा

Jaipur: राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) प्रवीण गुप्ता (Rajasthan Election 2023) ने गुरुवार (30 नवंबर) को बताया कि राज्य विधानसभा चुनाव-2023 की मतगणना के लिए मतगणना केंद्रों पर पुख्ता तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से सभी केंद्रों पर डाक मतपत्रों की और 8.30 बजे से ईवीएम के माध्यम से मतगणना आरंभ हो जाएगी।

ऐसे होगी मतगणना

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सभी 36 केंद्रों पर मतगणना के लिए 1121 सहायक निर्वाचन अधिकारियों (एआरओ) की ड्यूटी लगाई गई है। जयपुर, जोधपुर और नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर मतों की गिनती की जाएगी। उन्होंने बताया कि 51 हजार 890 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम के जरिये डाले गए मतों की गणना के लिए मतगणना केन्द्रों पर 2 हजार 524 टेबल लगाई गई है। इनमें कुल 4 हजार 245 चरण में मतों की गिनती की जाएगी। शिव विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना सर्वाधिक 41 चरण तक चलेगी, जबकि अजमेर दक्षिण के लिए मतगणना 14 चरण में ही पूरी हो जाएगी।

मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता (Rajasthan Election 2023) ने बताया कि मतगणना स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है ताकि मतगणना स्थल पर किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं आए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक बयान में बताया कि केन्द्रीय पुलिस बलों की 40 कम्पनियों को ईवीएम की सुरक्षा के लिए और राजस्थान आर्म्ड कंस्टेबुलरी (आरएसी) की 36 कम्पनियों को मतगणना केन्द्रों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। आरएएसी की 99 कम्पनियां विभिन्न जिलों में कानून-व्यवस्था के मद्देनजर तैनात की जाएंगी।

डाक मतपत्र और विशेष वोटर्स का आंकड़ा

इन चुनावों में कुल चार लाख 36 हजार 664 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से मतदान किया है, जिनमें से 80 साल से अधिक उम्र के 49 हजार 365 मतदाता, दिव्यांग श्रेणी के 11 हजार 656 मतदाता, आवश्यक सेवाओं के 4 हजार 427 मतदाता और मतदान प्रक्रिया में शामिल 3 लाख 71 हजार 166 मतदाता शामिल हैं। प्रवीण गुप्ता ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए परिणाम बिना किसी त्रुटि एवं देरी के समय रहते घोषित किए जाएं।

Read More- Rajasthan News: जोधपुर में रिजर्व EVM कंट्रोल यूनिट गुम, अफसरों के उड़े होश, FIR दर्ज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button