राजस्थान चुनाव 2023

Rajasthan Election Result: राजस्थान में भाजपा को बहुमत, सीएम की रेस में शामिल ये बड़े चेहरे

Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election Result) के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। इन नतीजों से साफ हो गया है कि भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल रहा है। हालांकि पार्टी ने अभी तक सीएम फेस तय नहीं किया गया है, लेकिन जीतने के बाद कई विधायकों के नाम इस रेस में आगे चल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालरापाटन से जीत दर्ज की है। वे दो बार राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। हालांकि इस बार पार्टी ने उनका चेहरा आगे रखकर चुनाव नहीं लड़ा था। इसी तह विद्याधर नगर से नवनिर्वाचित विधायक दीया कुमारी भी इस रेस में शामिल हैं। दीया ने अब तक तीन चुनाव लड़े और तीनों में ही विजय हासिल की है। राजस्थान में बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ को भी सीएम फेस माना जा रहा है। बाबा बालकनाथ ने तिजारा सीट से जीत दर्ज की है।

चुनाव नहीं लड़ा फिर भी रेस में शामिल

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भले ही विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election Result) नहीं लड़ा हो लेकिन सीएम पद की रेस में वो भी शामिल हैं। उनके अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी केंद्रीय नेतृत्व की गुड बुक में शामिल हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी ने विधानसभा चुनाव जीता है, इसलिए वे भी इस रेस में शामिल हैं। अर्जुनराम मेघवाल भी इस चुनाव में सक्रिय रहे, इसलिए उन्हें भी सीएम फेस माना जा रहा है।

Read More- Rajasthan Election Results ‘लाल डायरी’ वाले राजेंद्र गुढ़ा के क्या है हाल? जानें उदयपुरवाटी सीट का अपडेट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button