राज्य

Udaipur Tourism: नवंबर में उदयपुर आए रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक, दिसंबर में टूरिस्ट के लिए होने वाला है कुछ बेहद खास

Udaipur: झीलों की नगरी उदयपुर पर्यटकों के (Udaipur Tourism) लिए राजस्थान में पहली पसंद बन गई है। देशी सहित विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में लगातार यहां आते जा रहे हैं। नतीजा यह कि हर माह पर्यटकों के अकड़े बड़े जा रहे है। पिछले माह नवंबर के जारी हुए आंकड़ों से साफ दिखा है जिसमें पिछले कई वर्षों के नवंबर माह के आंकड़ों की बात करे तो सबसे ज्यादा इस वर्ष के नवंबर माह में 2 लाख से ज्यादा पर्यटक आए हैं। इसमें विदेशी पर्यटकों की संख्या भी 21 हजार के पर है। अब उदयपुर का सबसे बड़ा पर्यटक माह दिसंबर हैं यानी सबसे बड़ी सीजन। इस माह में पर्यटक ज्यादा से ज्यादा आना पसंद करते हैं। जानिए इसके पीछे क्या कारण है और पर्यटकों को क्या खास मिलेगा।

इतने पर्यटक आए उदयपुर में

14 साल में पर्यटकों के आंकड़ों के रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा इस बार नवंबर माह में 2.36 लाख पर्यटक आए हैं। जबकि इस बार आचार संहिता की काफी पाबंदियां थी फिर भी पर्यटक आए हैं। पूरे 11 माह की बात की तो अब तक उदयपुर में 17.45 लाख पर्यटक आए चुके हैं जो भी रिकॉर्ड हैं। विदेशी पर्यटकों की बात की तो यहां 21299 पर्यटक आए हैं। नवंबर का यह आंकड़ा अक्टूबर से 50 हजार ज्यादा हैं।

दिसंबर में क्या मिलेगा पर्यटकों को यहां

दिसंबर में अब शिल्पग्राम मेला 20 दिसंबर (Udaipur Tourism) के बाद शुरू हो जाएगा जो 31 दिसंबर तक चलेगा। पूरे साल में सबसे ज्यादा पर्यटक इसी मेले में उदयपुर आते हैं। इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। इसके अलावा उदयपुर में न्यू ईयर पर भी कई प्रकार के आयोजन किए जाते हैं जिसमें कैंप फायर, रिसोर्ट में डीजे पार्टी, फॉरेस्ट ने नाइट स्टे सहित कई जगह विभिन्न प्रकार के आयोजन होते हैं। इन दोनो के लिए यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। साथ ही उदयपुर की सर्दी को भी काफी पर्यटक पसंद करते हैं। 20 दिन में यह दो बड़े इवेंट है जिसमें 2.50 की संख्या में पर्यटकों की आने की उम्मीद हैं।

Read More- Rajasthan Weather Update: माउंट आबू में पारा 0 डिग्री पर पहुंचा, जयपुर में रही सीजन की सबसे ठंडी रात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button