राज्य

Rajasthan News: SC-ST और OBC सभी को मिलेगा योजनाओं का लाभ…जोधपुर में बोले कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत

Jaipur: राजस्थान के सामाजिक न्याय और आधिकारिकता विभाग (Rajasthan News) के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत रविवार को जोधपुर पहुंचे। इस दौरान वे कई निजी कार्यक्रमों में शामिल हुए और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि उन्हें प्रदेश की एक करोड़ जनता को जन सम्मान देने का काम मिला है। राजस्थान की जनता ने बीजेपी को जिताया है। अब वे आशा भरी नजरों से हमारी तरफ देख रहे हैं। उनके कल्याण के काम भजन सरकार ईमानदारी से करेगी।

‘नेशनल लेवल के खिलाड़ियों को मिलेगा अच्छा प्लेटफार्म’

कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा, ‘मैं मंत्री बनने के बाद पहली बार जोधपुर आया हूं। मैनें आदर्श विद्या मंदिर लाल सागर परियोजना के कार्यक्रम में शिरकत की है। इसमें लगभग 61 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट हैं। जहां हमारे क्षेत्र में रहने वाले नेशनल लेवल के खिलाड़ी हैं। उनको और अच्छा प्लेटफार्म देने जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे राजस्थान की एक करोड़ जनता (लाभार्थियों) को जन सम्मान देने की जिम्मेदारी दी। मेरी प्राथमिकता यह है कि समाज के शोषित वंचित लोगों को उनका पूरा मान सम्मान मिले। सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उन लोगों तक पहुंचे।’

‘प्रदेश की जनता को मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ’

एससी-एसटी और ओबीसी सभी वर्ग (Rajasthan News) इस विभाग से जुड़े हुए है। उनको योजनाओं का लाभ ईमानदारी से मिले सके यह काम करने की जिम्मेदारी मुझे मिली है। मेरी पहली मीटिंग अधिकारियों के साथ हो चुकी है। हमारा उद्देश्य यह कि हम सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतरा जिससे सभी को लाभ मिल सके। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मेरी प्राथमिकता है कि राजस्थान की 8 करोड़ जनता को सामाजिक अधिकारिता विभाग के अंदर जितनी भी योजनाएं उन सभी का लाभ मिले। इसके साथ ही मेरे विधानसभा क्षेत्र जैतारण के लोगों की पेयजल समस्या चिकित्सा व्यवस्था की सुविधा को सुचारू रूप से दुरुस्त करने की जिम्मेदारी भी मेरी रहेगी।

Read More- Rajasthan Weather Update: प्रदेश भर में कहीं कोहरा तो कहीं शीतलहर का प्रकोप, माउंट आबू में फिर माइनस में पहुंचा पारा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button