राज्य

Ram Mandir प्राण-प्रतिष्ठा पर सीएम भजनलाल कर रहे देव दर्शन, बोले- दो बार कार सेवा में जाने का मौका मिला, जेल में भी रहा

Jaipur: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य (Ram Mandir) आज सीएम भजनलाल शर्मा देव दर्शन कर रह हैं। इसकी शुरुआत सुबह 10 बजे से हो गई। सीएम सुबह सबसे पहले सांगानेर रोड स्थित रामजानकी मंदिर पहुंचे। इसके बाद प्रतापनगर के सेक्टर-18 के देहलावास बालाजी मंदिर के दर्शन किए। प्रतापनगर के प्रेम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखा।

दो बार कार सेवा में जाने का मौका मिला- सीएम भजनलाल

इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- मुझे दो बार कार सेवा में जाने का मौका मिला। जब मैं विद्यार्थी परिषद में था। उस समय शिला पूजन कार्यक्रम होते थे। 1989-90 में कार सेवा में जाने का मुझे मौका मिला। वहीं, 1990 में जो कार सेवा हुई। उसमें भी मुझे जाने का मौका मिला। मैं दूसरी कार सेवा में गया तो वहां हमें रोका गया। मैं जेल में भी रहा। यह टेंपररी जेल होती थी। उसमें दो-तीन दिन रखते थे और फिर छोड़ देते थे। फिर हम आगे बढ़ते थे।

जय श्री राम के नारे के साथ की शुरूआत

उन्होंने कहा, यहां कभी हूण आए,कभी (Ram Mandir) इस्लाम आया ,कभी अंग्रेज आए, इन्होंने हमारी संस्कृति को मिटाने का प्रयास किया। लेकिन यह भारत की संस्कृति है। जो किसी के मिटाने से मिटने वाली नहीं है। जिन्होंने इसे मिटाने का प्रयास किया। वो समाप्त होते चले गए। आज हमारे 4 लाख पूर्वजों को जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। मैं उनको भी श्रद्धांजलि देता हूं। जय श्री राम के नारे के साथ मुख्यमंत्री ने बोलना किया शुरू किया था।

’22 जनवरी 2024 ऐतिहासिक दिन है’

सीएम भजनलाल शर्मा चुरू जिले में स्थित सालासर बालाजी धाम भी पहुंचे। यहां सीएम मंदिर दर्शन के बाद 11 हजार दीपकों से होने वाली महाआरती में हिस्सा लेंगे। शाम 5 बजे सीएम भजनलाल सीकर जिले के खाटू श्याम मंदिर पहुंचेंगे। यहां दर्शन के बाद वे यहां भी दीपोत्सव महाआरती कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे रात 8:30 बजे अल्बर्ट हॉल पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Read More- Ram Mandir Inaugration: भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता को भेंट की रामचरित मानस, निमंत्रण पत्र ठुकराने पर कही ये बात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button