इंडिया

रोहतक-महम रेल सेवा को PM Modi ने दिखाई हरी झंडी, प्रधानमंत्री ने संबोधन में श्रीराम और 370 सीटों का किया जिक्र

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) रेवाड़ी पहुंच चुके हैं। हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पीएम का स्वागत किया है। पीएम मोदी रेवाड़ी में प्रदेश की 9750 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रेवाड़ी की आधारशिला रखेंगे।

संबोधन में किया 370 सीटों को जिक्र

पीएम मोदी ने अपने संबोधन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को सीटें 370 पहुंचाएंगे और एनडीए को चार सौ पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने रेवाड़ी में वन रैंक वन पेंशन लागू करने की गारंटी दी है।

रोहतक-महम रेल सेवा को दिखाई हरी झंडी

उन्होंने कहा (PM Modi) कि 2013 में इसी रेवाड़ी की धरती से आपने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का कार्य कर रही है हरियाणा सरकार। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी का AIIMS चिकित्सा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करेगा। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में आज से शुरू किए जा रहे मेट्रो प्रोजेक्ट से मिलेनियम सिटी के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ साथ हरियाणा के पहले एयरपोर्ट हिसार से जल्द हवाई उड़ान शुरू होंगी पीएम मोदी ने रोहतक-महम रेल सेवा को हरी झंडी दिखा रवाना किया है।

Read More- Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर गुरदासपुर के किसान की मौत, 14 फरवरी को गिरा था आंसू गैस का गोला, पंजाब प्रधान करेंगे कार्रवाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button