राज्य

Rajasthan Weather Update:​​​​​​​ 1 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, सर्द हवा से तापमान में आई गिरावट

Jaipur: राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार से शुरू (Rajasthan Weather Update) हुआ सर्द हवाएं चलने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। इसके असर से अधिकांश स्थानों पर दिन और रात का पारा का लुढ़क गया। इससे एकाएक सर्दी में बढ़ोतरी हो गई है। हालांकि, कुछ स्थानों पर रात के पारे में बढ़ोतरी भी दर्ज हुई।

27 फरवरी तक रहेगा ये सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार अब सोमवार से प्रदेश में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जो 27 फरवरी तक रहेगा। इसके असर से राज्य में बादलों की आवाजाही और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 1 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका असर अधिक रहेगा।

मार्च के पहले सप्ताह में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

इसके प्रभाव से मार्च के प्रथम सप्ताह में राज्य (Rajasthan Weather Update) के कुछ भागों में मेघगर्जन, कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। रविवार को जयपुर, सीकर, अलवर, कोटा में रात के पारे में उछाल आया, वहीं जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, माउंट आबू में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

Read More- Ashok Gehlot बोले- ERCP पर भ्रम फैला रही BJP…योजना का नाम बदला, धोखा देकर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button