राज्य

Loksabha Election: चूरू से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां ने भरा नामांकन, राजेंद्र राठौड़ ने तंज कसते हुए कही ये बात

Jaipur: प्रदेश की चूरू लोकसभा सीट (Loksabha Election) पर इस बार सभी की निगाहें हैं। यहां भाजपा से बागी हुए राहुल कस्वां ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। कस्वां के साथ तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया, रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा, राजगढ़ से पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया और माकपा नेता बलवान पूनिया सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

कंस्वा ने किया जीत का दावा

राहुल कस्वां ने जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी के समक्ष नामांकन पेश किया। इस दौरान ने निवर्तमान सांसद राहुल कस्वां अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए। राहुल कस्वां ने नामांकन के बाद विक्ट्री का निशान दिखाकर जीत का दावा किया। कस्वां ने कहा कि इंडिया गठबंधन की ओर से मुझे चूरू लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। आज मैंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। गांव देहात के अंदर लोगों में बहुत अच्छा उत्साह है। हम सभी चूरू लोकसभा क्षेत्र के लोगों से मिल रहे हैं। राहुल कस्वां ने मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि हम विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। अब विकास की बात को लेकर ही जनता के बीच जा रहे हैं।

राजेंद्र राठौड़ ने कंस्वा पर कसा तंज

राठौड़ (Loksabha Election) पर तंज कसते हुए कस्वा ने कहा कि सामंतवादी सोच के लोग पार्टियों पर हावी हो गए हैं। इस चुनाव में जनता उन्हें जवाब देने का काम करेगी। कस्वां के साथ तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया, रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा, राजगढ़ से पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया और माकपा नेता बलवान पूनिया सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे। वहीं, इससे पहले 26 मार्च को भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया ने भी अपना नामांकन दाखिल करवाया था।

Read More- Loksabha Election: सीकर से सुमेधानंद 26 को भरेंगे नॉमिनेशन, सीएम सहित भाजपा के कई नेताओं को आमंत्रण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button